Opening time:
Mon-Sun: 10.00 -18.00
Call Us:
1800-180-5554

।।आज ही सोलर लगवाएं।।
।।अभी नही तो कभी नही।।

साल 2019 में लगवाइए अपने घर की छत पर सरकारी ongrid सोलर प्लांट और पाइये केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी।.

केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी
*केंद्र सरकार की 20000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी

 *राज्य सरकार भी सभी उपभोक्ताओं को 30000 रुपये प्रति ongrid सोलर लगवने पे सब्सिडी देगी
कोई मेंटेनेंस नहीं
* Ongrid का मतलब है बिना बैटरी वाला सोलर प्लांट जो सीधा आपके घर के मीटर से जुड़ा होगा।

*बैटरी नही लगेगी यानी हर 3-4 साल में बैटरी खराब होने या बदलवाने का झंझट भी नही यानी मेंटेनेन्स फ्री। 
हमेशा के लिए बिजली के बिल से छुटकारा
*भारी भरकम बिजली बिल से छुटकारा।

* सौर्य ऊर्जा का इस्तेमाल कर के अपनी बिजली खुद बनाइये ताकि दूर किसी गाँव मे कोई घर रोशन हो सके। 

सोलर लेते समय ये सावधानी बरते। 

**बाजार में सस्ते चीनी पैनल लगाने वाली बहुत सी कम्पनियां मौजूद हैं उनसे सावधान रहिये।


*** बाजार में सस्ते भारतीय पैनल लगाने का दावा करने वाली कम्पनियों से भी सावधान क्योंकि वो केवल सोलर पैनल लगा कर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं, जबकि सबसे मुख्य कार्य (नेट मीटरिंग यानी बिजली विभाग से मिलकर नया सोलर मीटर लगवाना और सब्सिडी दिलवाने) का कार्य उपभोक्ता पे ही छोड़ देती हैं, जिससे उपभोक्ता को महीनों बिजली विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं।

****बाजार में मौजूद ऐसी कम्पनियों से भी सावधान जो mnre यानी मिनिस्ट्री ऑफ नई एंड रिन्यूएबल एनर्जी से मान्यता नही प्राप्त है क्योंकि ऐसी कंपनियां सब्सिडी नही प्रॉसेस करवा पाती हैं।



ऑनलाइन मुफ्त कोटशन के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरे या हमें कॉल करे ।